पादरू पट्टी मे सम्पन्न मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह ।
10 सितम्बर 2017
पादरू । बाड़मेर जिला सिवाना तहसील के पऊं गाँव के बाबा रामदेवजी मंदिर में मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा आठवी, दशवी, बारहवीं, आईटीआई, सनातक तथा उच्च शिक्षा में प्रतिभाओ का और खेलकूद क्षैत्र की प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया ।तथा नवनयुक्त कर्मचारियो का भी सम्मान किया गया । यह कार्यक्रम खण्डप मठ आत्मानंद जी और प्राग मठ नोसर नेमीनाथ जी के सान्निध्य मे हुआ । इस कार्यक्रम में प्रियंका मेघवाल जिला प्रमुख बाड़मेर, तोलाराम चौहान, भेरूलाल नामा, मोतीराम मैणसा बामसेफ, मुलाराम मंसुरिया सहित अतिथिगण उपस्थित थे जिन्होन समाज को शिक्षा का बढ़िवा देने की बात की । यह कार्यक्रम मेघवंशी नवयुवक सेवा समिति पादरू पट्टी के बेन्नर तले रखा गया । जिसके अध्यक्ष रामाराम राठौड़ हैं । इस कार्यक्रम में बुजुर्गों, महिलाओ, बच्चों और युवाओं ने भाग लिया ।
जय भीम
जय भारत
News Network -
Bahujan Time
10 सितम्बर 2017
पादरू । बाड़मेर जिला सिवाना तहसील के पऊं गाँव के बाबा रामदेवजी मंदिर में मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा आठवी, दशवी, बारहवीं, आईटीआई, सनातक तथा उच्च शिक्षा में प्रतिभाओ का और खेलकूद क्षैत्र की प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया ।तथा नवनयुक्त कर्मचारियो का भी सम्मान किया गया । यह कार्यक्रम खण्डप मठ आत्मानंद जी और प्राग मठ नोसर नेमीनाथ जी के सान्निध्य मे हुआ । इस कार्यक्रम में प्रियंका मेघवाल जिला प्रमुख बाड़मेर, तोलाराम चौहान, भेरूलाल नामा, मोतीराम मैणसा बामसेफ, मुलाराम मंसुरिया सहित अतिथिगण उपस्थित थे जिन्होन समाज को शिक्षा का बढ़िवा देने की बात की । यह कार्यक्रम मेघवंशी नवयुवक सेवा समिति पादरू पट्टी के बेन्नर तले रखा गया । जिसके अध्यक्ष रामाराम राठौड़ हैं । इस कार्यक्रम में बुजुर्गों, महिलाओ, बच्चों और युवाओं ने भाग लिया ।
जय भीम
जय भारत
News Network -
Bahujan Time
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें