BAHUJAN TIME

E-PAPER AND ONLINE MEDIA

बुधवार, 6 सितंबर 2017

रामसीन में आज मेघवाल युवा विकास समिति गठित ।

रामसीन में आज मेघवाल युवा विकास समिति गठित ।



बालोतरा । आज रामसीन (मुंगड़ा) में मेघवाल युवा विकास समिति बालोतरा उपखण्ड की ग्रामीण इकाई गठित की गई । जिसके अध्यक्ष लुम्बाराम डांगी को बनाकर सभी पदाधिकारियो को शपथ दिलाई । इस कार्यक्रम मे महंत अमृतराम महाराज रंजीत आश्रम बालोतरा,  रामचंद्र गढवी (लेबर इंसपेक्टर बालोतरा), युवा क्रांतिकारी जोगराज सिंह, हुकमेश राठौर महामंत्री (रा○ मे○ प○),भलाराम राठौड़ अध्यक्ष मेघवाल युवा विकास समिति उपखण्ड बालोतरा,  विजय नामा समाजसेवी , भंवरलाल भाटी, श्याम डांगी, गजेंद्र जोगसन अध्यक्ष DSMM बालोतरा सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम मे बच्चे, महिलाए, युवाओ और बुजुर्गगणो ने बड़ी संख्या में  भाग लिया । सभी ने समाज में व्यापत कुरितीयो, नशा और शिक्षा के साथ बिजनेस और संघर्ष पर विचार रखें ।

News Network -
*BAHUJAN TIME*
Share:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

BAHUJAN TIME

BAHUJAN TIME
BABA SAHEB DR BHIMRAO AMBEDAKAR