BAHUJAN TIME

E-PAPER AND ONLINE MEDIA

सोमवार, 29 मई 2017

जालोर में हुई महारैली, हजारों लोग पहुँचे

जालोर में हुई आडवाड़ा घटना को लेकर महारैली ।

गत बीते दिनों आडवाड़ा गाँव मे मंदिर प्रतिष्ठा के दौरान बहुजन समाज के साधु शंभुनाथ महाराज और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला किया तथा गायल किया । इस घटना के बाद पुलिस ने अभी तक ठोस कार्यवाही नही । मुख्य आरोपी को बचा रही हैं । इसी मेटर को लेकर 29 मई को जालोर मे महारैली आयोजन किया । जिसमें समाज के 20 हजार लोग पहुँचे ।
इस महारैली मे बहुजन समाज के साधु-संत, बुजुर्गगण, महिलाऐ, युवागण और बच्चे शामिल हुऐ । मेघवाल समाज छात्रावस से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली गई । इस से पूर्व सम्बोधन सभा मे बाहर से पधारे साधु समाज और डॉ राम मीणा सहित अन्य लोगों ने ओजस्वी भाषन से लोगों का हौसला बढाया । इस महारैली मे बहुजन समाज का गुस्सा और जोश दिया ।

पधारे साधु संतो ने आव्हान किया बहुजन समाज का पैसा स्वर्णो के मंदिरो न चढाये । इन पैसो को शिक्षा पर खर्च करे । संगठित रहै । बाबा साहेब और भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चले ।
डॉ राम मीणा के भाषण से युवाओ मे जोश भर दिया । उन्होने कहा कि समाज पर अत्याचार होता हो वही पलटकर वार करें । आत्मरक्षा के लिए किया वार संवेधानिक हैं ।
टीम - बहुजन टाईम (News network)
Share:

2 टिप्‍पणियां:

BAHUJAN TIME

BAHUJAN TIME
BABA SAHEB DR BHIMRAO AMBEDAKAR