BAHUJAN TIME

E-PAPER AND ONLINE MEDIA

रविवार, 28 मई 2017

बुड़िवाड़ा में सम्पन्न जागरण और मेघवाल समाज सम्मेलन।

बुड़िवाड़ा में सम्पन्न जागरण और मेघवाल समाज सम्मेलन।

गाँव बुड़िवाड़ा (बालोतरा) में 27 मई की शाम को मेघवाल युवा विकास समिति बुड़िवाड़ा के बेन्नर तले एक शाम बाबा रामदेव जी के भजन संध्या का आयोजन किया गया । तथा सुबह 28 मई को सम्बोधन सभा का आयोजन किया गया । जिसमे जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, बालोतरा प्रधान ओमजी भील,  सुरेश बोस (अध्यक्ष, मे• यु• वि• स• जिला बाड़मेर),  एड● डुंगरसिह नामा, प्रो फरसाराम, गजेंद्र जोगसन (उपखण्ड सयोजक, दलित शोषण मुक्ति मंच उपखण्ड बालोतरा), हरिराम जसोल, संतोष देवी सरपंच बुड़िवाड़ा आदि, तथा समाज बंधु, युवागण, महिलाये, बुजुर्ग गण उपस्थित थे ।
बाहर से पधारे अतिथीगणो ने कई मुद्दों पर बात रखी, बाबा साहेब के राह पर चलकर समाज उद्धार करने की बात की ।  तथा हरीराम जसोल ने मेघवाल संत धारू जी की समाधि स्थल की 10 बीगा जमीन नाकोड़ा जैन ट्रस्ट के कब्जे हैं उनको मुक्त कराने की बात रखी । इस जमीन को छुड़ाने के लिए  20 साल संघर्ष चल रहा है ।
टीम - बहुजन टाईम (ऑनलाइन मिडिया नेटवर्क)
Share:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

BAHUJAN TIME

BAHUJAN TIME
BABA SAHEB DR BHIMRAO AMBEDAKAR