BAHUJAN TIME

E-PAPER AND ONLINE MEDIA

रविवार, 7 अगस्त 2016

बुध्ध की मूर्ति राष्ट्रपति भवन में क्यों ?

बुध्ध की मूर्ति राष्ट्रपति भवन में क्यों ?

"""""""""""""""""""""""""""""""""""
दोस्तों...राष्ट्रपति भवन में गौतम बुध्ध की मूर्ति लगाई गई है। यह बुध्ध की मूर्ति बे-वजह नहीं बल्कि काफी सोच समझ कर और गहन मंथन कर लगाई गई है।
राष्ट्रपति भवन में अक्सर विश्व के दूसरों देशो के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और शासनाध्यक्ष आते रहते हैं। भारत में बुध्ध ही एक महामानव है जिसकी सारे विश्व में पहचान बनी है । सारे विश्व के लोग बुध्ध को जानते हैं । बुध्ध के शांति के संदेश से सारा विश्व परिचित हैं। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति की आवश्यकता जरूरत बन चुकी है।
दोस्तों...ब्राह्मा , विष्णु , महेश ,गणेश , परशुराम , दुर्गा , मनु को कौन जानता है विश्व में ? ? ? किसी के चार सिर , किसी के दश हाथ , किसी के हाथ में भाला , किसी के हाथ में त्रिशूल , किसी के हाथ में तलवार ? ? ?
इन काल्पनिक अपरिचितो की मूर्ति लगाकर विश्व में भारत की जग-हसाई करना है क्या ???
इन हिंसक देवी देवता की मूर्ति को राष्ट्रपति भवन में देखकर हमारा देश भारत तत्काल आतंकी देश घोषित हो जाता और फिर इसे रोक पाना भी संभव नहीं होता।
देश की इज्जत-आबरु बचाने में बुध्ध ही पर्याप्त है..।
तो चलो बुध्ध की ओर
भवतु सब्ब मंगलम् ...


एक आवश्यक सूचना ।
अम्बेडकरवादी साहित्य डाक द्वारा घर बेठे मंगवाने के लिए संपर्क करे।
HEAD OFFICE
HEERA RAM
VP ASADA, BALOTRA , TEHSIL PACHPADRA,

DIST BARMER
RAJASTHAN 344022
WHATSAPP 8824370228
MOBILE 8107640729
E-MAILID heeraram.bose@gmail.com
Share:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

BAHUJAN TIME

BAHUJAN TIME
BABA SAHEB DR BHIMRAO AMBEDAKAR