BAHUJAN TIME

E-PAPER AND ONLINE MEDIA

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

दलित अत्याचार के खिलाप बालोतरा मे हल्ला बोल

बालोतरा, 21/07/2016
राष्ट्रीय मूलनिवासी संग शाखा जिला बाङमेर और डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा मण्डल असाडा के बेन्नर तले  महाराष्ट्र सरकार द्वारा बाबा साहेब के भवन गिराने, उन्ना गुजरात के दलितो को गौरक्षा के नाम पर गौरक्षको द्वारा बेरहमी से पिटने, उनको हाईवे पर घसीटने जैसे दलित अत्याचार और बहन जी के बारे अपशब्द कहने के विरोध मे आज बालोतरा उपखण्ड पर रैली निकाल कर एसडीम को ज्ञापन दिया और । जिसमे बङी संख्या मे एससी एसटी के लोग सामिल हुऐ । इसका नेतृत्व और मार्गदशन राष्ट्रीय मूलनिवासी संग के ताराराम मेहना, बालोतरा के अम्बेडकर भेरुलाल नामा , बाबुलाल नामा, गोविंद जीनगर आदि कई बङी हस्तिया सम्मिलित हुई । 

रैली की झलकीया 

 नगर परिषद से हरी झंडी





SDM साहब बालोतरा को ज्ञापन देते हुये 

हीरा बोस, असाडा 
8824370228
heeraram.bose@gmail.com
Share:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

BAHUJAN TIME

BAHUJAN TIME
BABA SAHEB DR BHIMRAO AMBEDAKAR